एक उम्र के बाद चेहरे पर असर दिखना एक स्वाभाविक सी प्रक्रिया है, दरअसल त्वचा को हेल्दी बनाए रखने वाला प्रोटीन टूटने लगता है और त्वचा पर इसका असर दिखाई देने लगता है.

कोलेजन टूटने से रिंकल्स, त्वचा का कसाव कम होना, डलनेस, रंगत गहरी होना जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

त्वचा को कसने और फाइन लाइंस को कम करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं.

ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे तो होते ही हैं साथ ही केमिकल युक्त भी होते हैं.

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो साइड इफेक्ट होने का डर रहता है, वहीं नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनी एंटी-एजिंग क्रीम से त्वचा को फायदे तो मिलते हैं, लेकिन नुकसान होने का जोखिम नहीं रहता है.

घर पर ही कुछ इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर एंटी एजिंग क्रीम तैयार की जा सकती है, इससे आपकी त्वचा को अंदर सो पोषण मिलेगा और उम्र के साथ दिखने वाली समस्याओं जैसे झुर्रियां आदि से छुटकारा मिलेगा.

एंटी एजिंग क्रीम तैयार करने के लिए कुछ ऑर्गेनिक ऑयल्स की जरूरत होगी जैसे जोजोबा ऑयल, रोजिप ऑयल, इसके साथ ही आपको एशेंशियल ऑयल की जरूरत होगी जैसे लैवेंडर.

 इन ऑयल्स के अलावा क्रीम बनाने के लिए एलोवेरा, विटामिन ई कैप्सूल और शहद ले लें.

ऑर्गेनिक ऑयल्स को मिला लें और उसमें बाकी सारे इनग्रेडिएंट्स भी डाल दें, अब इसमें अरोमा के लिए कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल की डाल दीजिए और अच्छी तरह से मिक्स करिए.

ये कुछ इस तरह बन जाए कि एक स्मूद क्रीमी टेक्स्चर तैयार हो, जिसे त्वचा पर आसानी से अप्लाई किया जा सके.