ये है Madhuri Dixit के Make-up फंडे, आप भी ले टिप्स

मॉइश्‍चराइजिंग - मेकअप करने से पहले एक्ट्रेस अपने फेस को अच्‍छी तरह से मॉइश्‍चराइज करती हैं। चेहरे को मॉइश्‍चराइज करने के लिए हाथों को हमेशा अपवर्ड डायरेक्‍शन में चलाएं।

अंडर आई क्रीम - एक्ट्रेस अपने एवरी डे मेकअप रूटीन के दूसरे स्‍टेप में अंडर आई क्रीम का इस्‍तेमाल करती हैं। अंडर आई क्रीम के यूज से आप अपनी आंखों की पफीनेस को छुपा सकते है। 

मेकअप बेस तैयार करें - एक्ट्रेस मेकअप बेस तैयार करने के लिए आंखों से शुरुआत करती हैं। सबसे पहले व दोनों आंखों पर कंसीलर लगाती हैं। उसके बाद वह चेहरे का बेस तैयार करती हैं। 

फेस पाउडर - मेकअप को सेटल करने के लिए चेहरे पर फेस पाउडर का इस्‍तेमाल करें। अधिक फेस पाउडर का यूज नहीं करना है क्‍योंकि ऐसा करने पर चेहरा ड्राई नजर आने लगेगा। चेहरे के साथ गर्दन को भी फेस पाउडर से जरूर कवर करें। 

आई मेकअप - एक्ट्रेस अपनी आंखों के मेकअप की शुरुआत हमेशा आइब्रोज से करती हैं। आइब्रो ब्रश की मदद से आइब्रो के बाल को सेट करती हैं उसके बाद वह आखों पर आईशैडो लगाती हैं। 

ब्‍लशर - आप जितना हो सके नेचुरल शेड का ब्‍लशर ही इस्‍तेमाल करें। ब्‍लशर का इस्‍तेमाल करते वक्‍त स्‍माइल करें और चीक बोन पर ब्‍लशर को अच्‍छी तरह से लगाएं। वहीं ब्‍लशर का इस्‍तेमाल न करें।

लिपस्टिक - लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्‍स को लिपलाइनर से शेप दें। उसके बाद अब आप कोई भी लाइट शेड की लिपस्टिक का यूज़ करे।