पावरफुल और महंगी बाइक्स के लिए मशहूर Harley Davidson ने एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री की है.

कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च किया है.

नई Harley Davidson X440 ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती पेशकश है और 3 वेरिएंट में लाई गई है, इसकी कीमत ₹2.29 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है.

इस बाइक को देश की नंबर वन टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है.

भारत में हीरो मोटोकॉर्प ही इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी करेगी.

Harley Davidson X440 में कंपनी के पुराने मॉडलों  से कई स्टाइलिंग डिटेल्स लिए गए हैं, इसमें सर्कुलर हेडलैंप और टियरड्रॉप-शेप वाला फ्यूल टैंक और रेट्रो डिज़ाइन बरकरार रखा गया है.

इसमें 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन 27 बीएचपी और 38 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है.

इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसमें अपसाउड डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एबजॉर्बर मिलते हैं, यह मॉडल भारत समेत कई बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा.