खानपान में गड़बड़ी और दूषित पानी के इस्तेमाल की वजह से कम उम्र में ही बाल झड़ने और उनके सफेद होने की समस्या बढ़ती जा रही है.

ऐसे में अधिकतर लोग केमिकल युक्त इन चीजों से बचने की कोशिश करते हैं.

 बालों से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए देसी घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे अपनाकर आप इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं.

बालों का गिरना या झड़ना इन सभी समस्याओं के इलाज के लिए नारियल तेल अचूक उपाय है.

इसके इस्तेमाल से न केवल बालों के झड़ने और उनके सफेद होने की समस्या का निस्तारण किया जा सकता है और कई अन्य शारीरिक बीमारियों का भी इलाज किया जा सकता है.

इस उपाय को करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है, साथ ही वे पहले की तरह प्राकृतिक रूप से काले होने लग जाते हैं.

जिन लोगों को चेहरे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या हो, वे एक चम्मच नारियल तेल में एक चौथाई चम्मच कॉफी का पाउडर मिला लें.

इस पेस्ट को रातभर लगाकर अगली सुबह धो लें आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा.