आज के समय की लाइफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण का आपकी सेहत के साथ-साथ बालों पर भी काफी बुरा असर पड़ता है.

 इससे आपके बाल पतले, टूटने, सफेद, डेंड्रफ और ग्रीसी नजर आते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए चाय पत्ती हेयर वॉटर बनाने की विधि लेकर आए हैं.

 चायपत्ती में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक जैसे गुण मौजूद होते हैं जो बालों की चमक को बरकरार रखता है.

चाय पत्ती हेयर वॉटर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें, फिर आप इसमें दो कप पानी डालकर उबाल लें.

इसके बाद आप इसमें टी-बैग्स या खुली चाय पत्ती डालकर मिलाएं, फिर आप इसको 4-5 मिनट तक पानी में ही छोड़ दें.

चाय पत्ती हेयर इस्तेमाल करने से पहले वॉटर से बालों को धोने से पहले शैंपू कर लें.

फिर आप तैयार वॉटर से अपने बालों को धो लें, इससे आपके बाल शायनी दिखने लगते हैं.