सही उत्पाद का इस्तेमाल आपको घने और मजबूत बाल देगा लेकिन गलत विकल्प आपको बहुत भारी भी पड़ सकता है.

फिजिकल सेहत के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है.

बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते रहते हैं.

कई बार इन्हीं ट्रीटमेंट के चक्कर में बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं.

चमकते, लंबे, और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं लेकिन ब्यूटी ट्रीटमेंट की रेस में शामिल होकर बालों को कमदोर बना देते हैं.

कैरेटिन ट्रीटमेंट

आपने कई बार कैरेटिन ट्रीटमेंट का नाम सुना होगा, अच्छे बालों के लिए लोग बिना इसका प्रभाव जाने कैरेटिन ट्रीटमेंट अपना लेते हैं.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपने भी कई बार प्याजों के रस का इस्तेमाल करने की बात सुनी होगी, लेकिन इससे भी बालों को खतरा हो सकता है.

अगर आपके भी हेयर केयर ट्रीटमेंट से बाल रूखे और कमजोर हो रहे है, तो आप एक अच्छे स्किन विशेषज्ञ को अपनी समस्या जरूर बताएं.