घर पर मेकअप करने के लिए अपनाएं ये सबसे आसान तरीका

मेकअप करने के लिए सबसे पहले पहले स्क्रब करें, स्क्रब करने के बाद आप फेस पैक लगाए।

 अपना चेहरा सादे पानी से साफ करके, कोई भी क्रीम या जेल अपने चेहरे पर लगाए।

अपनी त्वचा की रंगत के अनुसार प्राइमर को चेहरे पर ऊँगली की सहायता से डॉट-डॉट करके लगाना चाहिए।

यदि आपके चेहरे पर ज्यादा दाग और धब्बे हैं,तो आपको कंसीलर जरूर लगाना चाहिए।

अब अपने चेहरे पर फाउंडेशन के रंग से मिलता जुलता ट्रांसलूसेंट पाउडर का चुनाव करें, इसे अपने चेहरे पर ब्रश की सहायता से अच्छे से लगाए। 

अपनी आँखों पर आईशैडो लगाए,उसके बाद आई लाइनर लगाए। अब काजल लगाकर सबसे बाद में मसकारा लगाए।

उसके बाद अपनी पसंद के अनुसार लिपस्टिक लगा ले।