लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्ख़े 

अपने स्किन टोन से मैच करते लिपस्टिक लगाने में लड़कियों को काफ़ी समय लगता है।

अपनाएं ये टिप्स जिससे आपकी लिस्टिक लम्बे समय तक टिक सके।

आपको चाहिए 1. टिशू 2. सेटिंग पाउडर 3. फ़्लफ़ी ब्रश 4. लिपस्टिक

स्टेप 1: अपने होंठों को तैयार करने के बाद उनपर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं,आमतौर पर आप जैसे लगाती हैं ठीक वैसे ही।

स्टेप 2: जब आपको लगे कि आपकी लिपस्टिक अच्छे से लग गई है तो होंठों पर एक टिशू पेपर रखें।

स्टेप 3: अब अपने होंठों पर टिशू पेपर की मदद से थोड़ा-सा सेटिंग पाउडर लगाएं।  

 इसके लिए फ़्लफ़ी ब्रश का इस्तेमाल करें,टिशू पर पाउडर को हल्के-हल्के टैप करें, बजाय रगड़ने के।