लम्बे, सुरक्षित, काले और घने बालों के लिए अपनाए ये आसान टिप्स  

लड़कियों के लिए लंबे और ख़ूबसूरत बालों से बढ़कर भला और क्या हो सकता है।

बालों को हर छह से आठ हफ़्ते में ट्रिम कराएं, इससे दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है और बाल तेज़ी से बढ़ते हैं।

नीम, आंवला, तुलसी, मध्यान्तिका, शिकाकाई और रोज़मेरी जैसे हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें।

अपने बालों को ज़्यादा गर्म पानी से धोने से बचें, इससे आपके बाल रूखे और कमज़ोर हो जाते हैं।

बाल धोने के लिए हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।

 गरम तेल से स्काल्प का मसाज करें फिर शैंपू से बाल धो लें।