जल्द कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर में दिखेगा देश का सबसे बड़ा फिश टनल एक्वेरियम

MIC की मंजूरी मिलने के बाद प्रबंधन द्वारा इस प्रोजेक्ट की तमाम तैयारी शुरू हो चुकी हैं.

जू प्रबंधन का कहना है कि एजेंसी मिलते ही हम काम भी जल्द शुरू कर देंगे.

इस एक्वेरियम के लिए जू प्रबंधन द्वारा देशभर के कई राज्यों से भी लगातार संपर्क साधा जा रहा है.

आने वाले समय में यहां 100 से ज्यादा प्रजातियों के नए जानवर-पक्षी भी लाए जाएंगे.

इन नवीन कार्यों के लिए लगातार अफसरों द्वारा प्लानिंग जारी है.

ये एक्वेरियम बहुत बड़ा होगा, इसमें तमाम तरह के विदेशी बंदर, मछलियां और एनाकोंडा नजर आएंगे।

इस एक्वेरियम को देखने पहुंचे लोगों के सिर पर ऊपर मछलियां तैरती हुई नजर आएगी