Facebook दे रहा कमाई का मौका, Reels Videos से ऐसे करें कमाई 

फेसबुक शॉर्ट वीडियो से होने वाली कमाई का एक हिस्सा अब रील्स बनाने वालों के साथ साझा करने की तैयारी कर रहा है. कंटेट क्रिएटर्स अब रील्स बनाकर भी फेसबुक के जरिये कमाई कर सकेंगे. 

फेसबुक ने बताया कि वह सबसे पहले अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में रील्स पर कमाई साझा करना शुरू करेगी. अगले कुछ सप्ताह में इसे और भी देशों में लॉन्च किया जाएग. अब कंपनी पायलट बेसिस पर रील बनाने वाले कंटेट क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई को साझा करने जा रही है. 

रील्स पर ऐसे आएगा विज्ञापन और होगी कमाई - -मौजूदा सिस्टम के तहत यूजर्स एक के बाद एक रील बिना किसी रोकटोक के देखते चले जाते हैं और इनके बीच में कोई ऐड नहीं आता है. फेसबुक ने अब इसमें एक नया प्रयोग किया है.

-पायलट बेसिस पर जो कंटेट क्रिएटर्स इसमें भाग लेंगे, उन्हें दो में किसी एक विज्ञापन फार्मेट को चुनना होगा.

-पहला फार्मेट बैनर्स और दूसरा फार्मेट स्टीकर का है. बैनर फार्मेट में विज्ञापन एक ट्रांसपैरेंट तरीके से फेसबुक रील्स के निचले हिस्से में दिखेगा. स्टीकर्स मोड में विज्ञापन किसी स्टीकर्स की तरह रील्स पर दिखाई देगा.

-कंटेट क्रिएटर्स के पास यह इजाजत होगी कि वह रील्स के जिस भी हिस्से में चाहे, वहां स्टीकर लगा सकता है. -आप इन दोनों तस्वीरों से इसे और अच्छे तरीके से समझे सकते हैं.

-हाईं तस्वीर में फेसबुक रील्स में ऊपर स्टीकर की तरह विज्ञापन दिख रहा है. -बाईं तस्वीर में वह सबसे निचले हिस्से में दिखाई दे रहा है.