आपने अक्सर देखा होगा कि पार्लर या घर में कुछ लोग सिर पर तौलिया रखकर गर्म पानी का भाप लेते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है.

स्टीम लेते वक्त कुछ लोग गर्म पानी में नीम, नमक और नींबू जैसे चीजें मिलाते है.

इसके पीछे स्किन से जुड़े कुछ राज होंगे जो आपके सामने अब तक नहीं आ पाएं हैं.

क्लींजिंग - जो लोग रेगुलर फेस पर स्ट्रीम लेते हैं उनके स्किन के पोर्स खुल जाती है जिससे गंदगी और डेड स्किन बाहर निकल जाती है.

 जो लोग ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से परेशान हैं उनके लि भाप लेना रामबाण की तरह है, इससे चेहरे की क्लींजिंग हो जाती है.

स्किन की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए आपको फेस स्टीमिंग करनी चाहिए जिससे चेहरे का हाइड्रेशन बरकरार रहे

स्टीम लेने से चेहरे पर कोलेजन और अलास्टिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिससे हमारा फेस यंग और ग्लोइंग नजर आने लगता है.

फेस पर स्टीम लेने से स्किन ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है