अक्सर मौसम के बदलते ही आपकी स्किन ड्राय होने लगती है. ऐसे में ड्राय स्किन को रिपेयर करने में एलोवेरा बेहद फायदेमंद साबित होता है.

एलोवेरा विटामिन ए, सी, ई और फोलिक एसिड जैसे गुणों का भंडार होता है, इसलिए एलोवेरा के इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है.

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर एलोवेरा फेस सीरम बनाने की विधि लेकर आए हैं.

अगर आप रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले इस सीरम को चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन को आंतरिक पोषण प्रदान करता है.

इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है, इतना ही नहीं इससे आप लंबे समय तक जवां दिखते हैं.

एलोवेरा फेस सीरम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें, फिर आप इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें, इसके बाद आप इसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल पंचर करके डालें.

फिर आप इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें, इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर आप तैयार मिक्चर को एक कांच के कटेनर में भरकर स्टोर कर लें अब आपका होममेड एलोवेरा फेस सीरम बनकर तैयार है.

फिर आप तैयार सीरम को लेकर अपने चेहरे और गर्दन पर कुछ बूंदें डालें, इसके बाद आप इसको चेहरे पर लगाएं, अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस सीरम को रोजाना सुबह और रात को लगाएं.