माथे पर पड़ने वाले छोटे-छोटे दानों को ऐसे करें खत्म

गर्मियों का मौसम चालू हो गया है और ऐसे मौसम में कई तरह कि स्किन समस्या उत्पन्न होने लगती है।

स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कील मुहांसे, रैश, कालापन जैसी समस्या का इलाज करते-करते लोगों की और समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

 माथे पर होने वाले दानों से आपकी चेहरे कि चमक फीकि पड़ जाती है।

हम बताते है कुछ घरेलू उपाय जो आपके दानों को झट से गायब कर देगा। इन घरेलू नुस्खों के कोई साइड इफेक्टस नहीं है।

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और रूई की मदद से माथे पर लगाएं।

माथे पर एलोवेरा का तेल लगाने से फायदा मिलता है।

खरबूजे के एक टुकड़े को रात में सोने से पहले माथे पर मलें और सुबह उठकर पानी से धो लें। इससे आपके दाने भी दूर होंगे और त्वचा भी मुलायम हो जाएगी।

नींबू के रस की कुछ बूंदें सीधा माथे के दानों पर लगाएं और 5 मिनट रखने के बाद धो लें। इससे थोड़ी जलन होगी लेकिन माथे के दबे हुए दानों से निजात मिल जाएगी।

बेसन और बादाम के पाउडर की बराबर मात्रा लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 15 मिनट माथे पर लगाने के बाद धो लें। दाने कम हो जाएंगे।