खुजली कहीं भी हो, फिर चाहे वह सिर की खुजली हो, अंडरऑर्म्स की या फिर योनि में होने वाली खुजली।

योनि यानी वजाइना, इसमें खुजली आम समस्या है, लेकिन कई बार ये खुजली भयंकर दर्द, सूजन और घाव का कारण भी बन सकती है इसलिए इसे इग्नोर करने की गलती न करें।

इस समस्या के बारे में महिलाएं इतना खुलकर बात नहीं कर पाती, जिस वजह से ये परेशानी मामूली से गंभीर रूप धारण कर लेती है.

वजाइना में होने वाली तेज खुजली बैक्टीरियल, यीस्ट इन्फेक्शन या यौन संचारित रोगों की वजह से भी हो सकती है।

जलन पैदा करने वाले केमिकल के चलते वजाइना में खुजली हो सकती है, इन चीजों से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जिससे खुजली के साथ रैशेज भी हो सकते हैं।

इसके अलावा साबुन, बबल बाथ, फैब्रिक सॉफ्टनर, खुशबूदार टॉयलेट पेपर, सिंथेिटक कोटिंग वाले सैनिटरी नैपकिन भी खुजली के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

वजाइना में नेचुरली यीस्ट होती है, लेकिन ये नुकसानदायक नहीं होती, लेकिन जब इसकी ग्रोथ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो इससे इन्फेक्शन हो सकता है।

मेनोपॉज के नजदीक होने या मेनोपॉज से गुजरने के बाद भी वजाइना में खुजली की समस्या हो सकती है, ऐसा एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी की वजह से होता है।