धनतेरस के दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है, इस दिन सोने, चांदी के आभूषण और धातु के बर्तन खरीदने की परंपरा है.

धनतेरस के द‍िन क‍िए गए दान से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती, इसके साथ ही कई अन्‍य परेशान‍ियों से भी राहत म‍िलती है।

इस दिन सिर्फ खरीददारी करना ही शुभ नहीं होता, बल्कि इस दिन दान का भी विशेष महत्व है.

धनतेरस के दिन दान करने से घर में पैसों की कमी नहीं होती, साथ ही सभी बाधाएं भी दूर होती है.

धनतेरस के दिन अनाज का दान करने की सलाह दी जाती है, इस दिन अन्न का दान करने से घर में अन्न का भंडार हमेशा भरा रहता है.

इस दिन लोहे का दान भी बेहद शुभ माना जाता है, इस दिन लोहे के दान जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है और रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं.

धनतेरस के दिन कपड़ों का दान भी शुभ माना गया है, किसी गरीब और जरूरतमंद को कपड़े दान में देने चाहिए.

धनतेरस के दिन जितना शुभ झाड़ू खरीदना होता है उतना ही झाड़ू का दान करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है.