मैट लिपस्टिक लगाने से पहले करें ये काम,लम्बे समय तक टिकेगी

जानते हैं मैट लिपस्टिक लगाने के आसान तरीकों को।

अगर मैट लिपस्टिक से चाहते हैं डिफरेंट और क्लासी लुक तो लिपस्टिक लगाने के बाद थोड़ा सब्र रखें।

मैट लिपस्टिक काफी ड्राई होती हैं इसलिए हमेशा पहले लिप बाम जरूर लगाएं।

अगर मैट लिपस्टिक लगाते समय आप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा न करें इसे लगाने के लिए ट्यूब का इस्तेमाल करें।

मैट लिपस्टिक को सूखने में टाइम लगता हैं इसे लगाने के बाद अगर होठों को रगड़ती हैं तो ये ख़राब हो सकती हैं।

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को लिप लाइनर से शेप जरूर दें।