धूल धूप और काम के तनाव से त्वचा भी मुरझाई मुरझाई लगने लगती है।
ग्लोइंग स्किन के लिए इन इन उपायों को रात को सोते वक्त अपनाने के बाद आपकी त्वचा में एक अलग ही ग्लो दिखेगा।
सोने से पहले रिमूव करे सारा मेकअप सबसे जरूरी चीज है कि आप कभी भी मेकअप लगाकर ना सोए । सोने से पहले एक कॉटन बॉल की मदद से अपने फेस पर लगे सारे मेकअप को हटा ले।
रात को दे फेस मसाज फेस मसाज देने से फेस में ब्लड सरकुलेशन इंक्रीज होता है। जो ऑटोमेटिकली ग्लो को अंदर से इनक्रीस कर देता है।
बिना मॉश्युराइज करे ना सोए जरूरी है कि रात को सोने से पहले आप अपनी फेस को प्रॉपर मॉश्युराइज करें।
रात को फेस क्लीनअप के लिए फेस वॉश की जगह प्रयोग करें मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी आपके फेस पर जमे सारे डेड स्किन सेल को हटा देगी ।और फेस पूरी तरह क्लीन हो जाएगा।
भरपूर मात्रा में पानी पीकर सोए आपको सोने से पहले भरपूर मात्रा में पानी पीकर सोना चाहिए। यह आपके स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करेगा।