गलती से भी गर्मी में चेहरे पर न लगाए ये 5 चीजें, वरना होगा ये नुकसान

जब बात हमारे शरीर के उस हिस्से की आती है जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि हमारा चेहरा ही पहले नंबर पर आता है।

हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूल से भी फेस पर नहीं लगाना चाहिए।

टूथपेस्ट- आपने मुंहासे हटाने के लिए कई नुस्खों के बारे में सुना होगा जिसमें चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह दी जाती है।  लेकिन आप फेस पर टूथपेस्ट लगाने की गलती बिल्कुल न करें इससे दाग-धब्बे और झुर्रियों की भी समस्या हो सकती है।

बॉडी लोशन- बॉडी लोशन फेस पर लगाने की गलती भूलकर भी न करें। बॉडी लोशन गाढ़ा यानी थिक होता है और इसे फेस पर लगाने से चेहरे के पोर्स यानी रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिससे कील-मुंहासों की समस्या हो सकती है।

गर्म पानी- चेहरे को साफ करने के लिए भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना चेहरे की नमी छिन जाती है और फेस बिल्कुल ड्राई और सुस्त हो जाता है।

साबुन- नहाने वाले साबुन को भूल से भी चेहरे पर न लगाएं और चेहरा साफ करने के लिए हमेशा फेसवॉश का ही इस्तेमाल करें।

नींबू- नींबू या नींबू के रस को सीधे स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। इससे स्‍किन जल सकती है या खुजली हो सकती है। मुंहासों पर भी इसे सीधे न लगाएं।