ग्लिटर आई मेकअप करते समय ये गलतियां न करें,रखे इन बातों का ध्यान 

कभी भी ग्लिटर को सीधे आइज पर ना लगाएं, इससे पहले आई प्राइमर या फाउंडेशन लगाना आवश्यक होता है।

 साथ ही आप ग्लिटर से मैचिंग शेड के आईशैडो को आइलिड पर अवश्य अप्लाई करें। 

आइलिड पर ग्लिटर लगाने से पहले ग्लिटर ग्लू को अवश्य लगाएं,यह आंखों पर ग्लिटर को लॉन्ग लास्टिंग बनाने में मदद करता है।

अमूमन जब महिलाएं आई मेकअप करती हैं, तो एक डिफरेंट लुक पाने के लिए वह आईलिड से बाहर भी थोड़ा आईशैडो या लाइनर लगाती हैं।

लेकिन अगर आप ग्लिटर आई मेकअप कर रही हैं, तो ऐसा ना करें कोशिश करें कि ग्लिटर आपकी आई शेप के भीतर ही रहे।

अब जब भी आप ग्लिटर आई मेकअप करें तो इन टिप्स पर विशेष रूप से ध्यान दें और एक ब्यूटीफुल लुक पाएं।