रात के समय स्किन केयर में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, हो सकते हैं पिम्पल्स

जितना जरूरी सुबह का स्किन केयर रूटीन होता है उतनी ही अच्छी तरह रात के समय भी स्किन का ख्याल रखना जरूरी है।

1. त्वचा का ख्याल रखने में लड़कियों की सबसे बड़ी गलती होती है मेकअप छुड़ाकर ना सोना।

बिना मेकअप छुड़ाए रात में सो जाने पर स्किन पर एक्ने, मुहांसे और बेजान त्वचा की दिक्कत हो जाती है।

2. अगर सोते समय बार-बार आपके बाल मुंह पर आते हैं तो यह भी स्किन के लिए अच्छा नहीं है।

3. ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल करने से भी त्वचा ख़राब होने लगती हैं हफ्ते में 1 या 2 बार ही स्क्रब करें।

4. सोने से पहले मॉइस्चराइज़ जरूर करें और जिस तकिये पर चेहरा रखकर सोती हैं वो साफ होना चाहिए।