आई मेकअप आपकी आंखों को तो खूबसूरत और आकर्षक बनाते ही हैं।
तो यहां हम आपके लिए कुछ खास सिंपल आई मेकअप का तरीका बता रहे हैं जिसे फॉलो कर आप आसानी से ऑफिस लुक पा सकती हैं।
सबसे पहले लगाएं आई प्राइमर ये आपके मेकअप को लंबे समय के लिए बनाए रखने में मदद करते हैं। आप अपनी उंगलियों की मदद से आई प्राइमर लगाएं और इसे सूखने दें। इसके बाद आई शैडो बेस का उपयोग करें ताकि आपके शेड्स को एक अच्छा बेस मिल सके।
शेड्स का करें चुनाव ऐसे शेड्स चुनें जिनका उपयोग आप रोजमर्रा के कैज़ुअल लुक के लिए कर सकें। अब कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और दुबारा आई शैडो अप्लाई करें। इसके लिए चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करें। सबको इस तरह से ब्लेंड करें कि कोई ज्यादा या कम ना लगे।
अब लगाएं आई लाइनर आई लाइनर लगाएं और आंखों के सभी कोण को ऐसे उभारें कि वो नजर आए। अब आई पेंसिल से ईयर बड से स्मज करके नए लुक दें। इस दौरान अगर आप काजल लगाना चाहती हैं तो वो भी लगा सकती हैं।
पलकों को करें कर्ल अब पलकों को कर्ल करने के लिए आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करें और उससे पलकों को टच अप दें। आपके पास अगर समय ना हो तो आप इसे नहीं भी कर सकते हैं।