भारत को अपना सबसे महंगा लग्जरी मॉल मिल गया है, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अंबानी फैमिली ने मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा को लॉन्च किया है.

इस मॉल में दुनियाभर के बड़े-बड़े और महंगे ब्रांड्स को शामिल किया गया है.

1 नवंबर यानि आज से ये मॉल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ देश का पहला सबसे बड़ा लग्जरी मॉल है, मॉल के रेड कार्पेट इवेंट बी टाउन की तमाम हस्तियां भी शामिल हुईं.

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला ये मॉल 7500 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है,  ये देश का पहला बड़ा और लग्जरी मॉल है.

इस मॉल में तमाम महंगे विदेशी लग्जरी ब्रांड्स को जगह दी गई है जैसे - कार्टियर, लुई विटॉन, वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला

अंबानी के इस मेगा मॉल में फ्रेंच कंपनीलुई विटॉन अपनेस्टोर खोलने के लिए महीने भर में किराए के तौर में 40 लाख रुपए देगा.

लुई विटॉन का नाम दुनियाभर के सबसे महंगे ब्रांड्स में शुमार है, इसकी आधिकारिक वेबसाइट में एक स्वेटशर्ट की कीमत 1.80 लाख रुपए है.