TVS मोटर ने भारत में अपनी रेडर मोटरसाइकिल (TVS Raider) का नया सिंगल-सीट वर्जन लॉन्च किया है.

कंपनी इस बाइक को सिर्फ सिंगल कलर ऑप्शन- रेड में लेकर आई है.

इससे पहले कंपनी इस बाइक को 2 अलग वेरिएंट- स्प्लिट सीट और SmartXonnect में भी बेचती आ रही है.

कंपनी ने TVS Raider की कीमत 93,719 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है

कंपनी ने बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 86,803 रुपये (एक्स-शोरूम) थी.

नए TVS रेडर सिंगल-सीट ट्रिम के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं.

नए सिंगल-सीट वर्जन में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क देता है.

नए TVS रेडर सिंगल-सीट ट्रिम का मुकाबला हीरो ग्लैमर एक्सटेक, बजाज पल्सर 125 और होंडा एसपी125 से है.