भागदौड़ भरी लाइफ और खराब डाइट का असर न सिर्फ हमारी हेल्थ पर देखने को मिलता है बल्कि स्किन भी काफी प्रभावित होती है.

स्किन की इन्हीं समस्याओं में से एक ब्लाइंड पिंपल का भी नाम शामिल है, ऐसे ये दिखाई नहीं देते है लेकिन ये काफी परेशानी का कारण बन सकते हैं.

ब्लाइंड पिंपल्स को हटाने के लिए गर्म कॉम्प्रेस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ये अंदर फंसी फ्लूइड को जड़ से खत्म करने में बड़ा मददगार साबित होता है.

ब्लाइंड पिंपल त्वचा के ऊपर ना होकर त्वचा की निचली लेयर पर होते हैं.

इसकी मदद से आपके स्किन के सभी पोर्स ओपन हो जाते हैं, आप गर्म कंप्रेस को 10 से 15 मिनट तक पिंपल वाली जगह पर लगाकर रखें, जिससे काफी फायदा होगा.

वॉर्म कम्प्रेस

शहद में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, ये पिंपल के कारण आई सूजन को कम करने में सहायक होते हैं.

शहद

एलोवेरा में हीलिंग गुण होते हैं, जो स्किन को एक्ने और पिंपल की समस्या से बचाते हैं.

एलोवेरा

एसेंशियल ऑयल

अगर ब्लाइंड पिंपल्स ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो एसेंशियल ऑयल लगाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है.