रात में सोने से पहले लगाएं ये 4 चीज, चमक उठेगा चेहरा

फेस को साफ व चमकदार बनाने के लिए रात का समय काफी अहम होता है।

 क्योंकि, रात में सोते हुए स्किन खुद को रिपेयर करती है और आपकी त्वचा हमेशा हेल्दी बनी रहती है।

1. क्लींजिंग सोने से पहले चेहरे को साफ करें जिससे चेहरे पर जमी गंदगी व अतिरिक्त तेल हटाया जा सके।

2. ट्रीटमेंट अगर आप पिंपल, दाग-धब्बे या झुर्रियों जैसी किसी स्किन प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो रात में क्लींजिंग के बाद सीरम लगाना चाहिए।

3. हाइड्रेशन चेहरा चमकाने के लिए स्किन का हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है. इसके लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।

4. मॉश्चराइजर हाइड्रेशन के बाद मॉश्चराइज करना भी बहुत जरूरी है, ताकि स्किन को मिला फायदा लॉक रह सके।