iPhone 15 Series के बाद Apple ने मार्केट में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम Apple Pencil है.

इस पेंसिल को भी USB-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है, कंपनी ने इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से USB-C के साथ पेंसिल को लॉन्च किया है.

USB-C चार्जिंग सपोर्ट के अलावा, Apple पेंसिल USB-C में कई अन्य नई सुविधाएं भी हैं.

Apple पेंसिल USB-C का वजन लगभग 20.5 ग्राम है. इसकी लंबाई 155 mm और चौड़ाई 7.5 mm है.

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है और इसे बिल्ट-इन USB-C सॉकेट का उपयोग करके iPad के साथ भी जोड़ा जा सकता है.

Apple पेंसिल USB-C को चार्ज करना आसान है, इसको चार्ज करने के लिए आप अपने iPad का भी उपयोग कर सकते हैं.

बस पेंसिल को अपने iPad के शीर्ष पर चुंबकीय रूप से रखें, पेंसिल ऑटोमैटिकली चार्ज हो जाएगी, चार्ज होने में कुछ समय लगेगा और फुल चार्ज होने पर आप 10 से 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Apple Pencil की कीमत 7,900 रुपए है और नवंबर में ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.