itel भारत में अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम itel S23 है.

 स्मार्टफोन itel S23 की सारी डिटेल सामने आ चुकी है और माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है.

इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा और नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन दिया हुआ है.

itel S23 के पीछे राउंड कैमरा मॉड्यूल होगा, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, इसके साथ असिस्टेंट स्नैपर और फ्लैश है.

इस फोन में 50-मेगापिक्सल कैमरे से 10x डिजिटल जूम, एचडीआर और सुपर नाइट मोड जैसे फीचर मिल रहे है.

ये स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का LCD पैनल होगा.

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग  8,000 रुपए से 9,000 रुपए के बीच होगी.

 ये स्मार्टफोन 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ भी आएगा,  इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी  मिलेगी