Aaj Ka Rashifal 7 April 2025 : मेष से मीन तक जानें कैसा रहेगा दिन, कौन सा उपाय लाएगा लाभ

आज के दिन का राशिफल गुरु की चाल और चंद्रमा की स्थिति पर आधारित है. ऐसे में कई राशियों के लिए यह समय प्रेम जीवन में संतुलन बनाए रखने के साथ ही अपने भविष्य के लिए मेहनत करने का है.

मेष राशि के जातकों को आज अपनी लव लाइफ में भावुक होने से बचना चाहिए. इस समय प्यार से ज्यादा आपके लिए आपका करियर महत्वपूर्ण होना चाहिए. उपाय : भगवन विष्णु की उपासना करके लव लाइफ को सफल बनाए. 

आज के दिन वृषभ राशि के जातकों का परिवार के किसी भी सदस्य से विवाद हो सकता है. उपाय : स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए भगवन हनुमान की पूजा करिए. तिल और अन्न का दान कर सकते है.

गुरु व्यय भाव में है और चंद्रमा द्वितीय है इसलिए मिथुन राशि के छात्रों भविष्य के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. उपाय : मुंग दान करने के साथ ही माँ दुर्गा की उपासना करिए.

आज चंद्रमा कर्क राशि में ही है. आज लव लाइफ तनाव से भरी रह सकती है.  उपाय : शिवमंदिर में शिवलिंग पर तिल और चावल अर्पित करने के साथ ही जलाभिषेक भी करिए.

सिंह राशि के व्यापारी जातकों का आज का दिन तनावपूर्ण रहने वाला है. समय का सही उपयोग करने की सलाह दी गई है. उपाय : कहीं भी बाहर जाए तो अपने साथ अपराजिता का पुष्प लेकर जाने से सकरात्मक बदलाव आएंगे. 

आज सूर्य, शनि के साथ ही चंद्रमा कर्क मीन राशि में ही है. पिछले कुछ समय से की जा रही मेहनत का परिणाम मिलेगा. अत्यधिक यात्रा करना सही नहीं है. उपाय : दुर्गासप्तशती का पाठ करिए.