गांव का नाम आते हैं लोगों के दिमाग में एक अलग छवि बन जाती है, गांव का मतलब कच्चे मकान छोटे और पतले रास्ते, चारों तरफ हरियाली, सभी के पास पशुधन और रोजगार के लिए खेती बाड़ी की जमीन होती है.

गांव, कस्बे और शहर सभी एक दूसरे से सड़कों से जुड़े हुए हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां पर आज भी सड़क नहीं है.

नीदरलैंड में बसे छोटे से गांव गिथॉर्न की यहां किसी के पास कोई गाड़ी नहीं है, सिर्फ पानी में नाव चलती है.

इस गांव में कोई भी कार या बाइक नहीं खरीदा बल्कि नाव खरीदता है

इस छोटे से गांव गिथॉर्न की चर्चा दुनियाभर में हो रही है, यह दिखने में बहुत ही सुंदर है, इस गांव में जाने के बाद ऐसा लगता है जैसे परियों के गांव में पहुंच गए हो.

इस गांव में आने-जाने के लिए सिर्फ पानी का ही रास्ता है.

आने जाने के लिए लोग नाव का इस्तेमाल करते है, इस अनोखे गांव को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है, यह गांव दुनियाभर में काफी मशहूर है.

यहां पर कई लड़की के पुल बने हुए है, इनके नीचे से गुजरते नाव मनमोहक लगती है और इस गांव में 180 पुल हैं, इसकी कुल जनसंख्या करीब 30000 है.