Ukraine और Russia के बीच कई दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध ने लाखों लोगों के दिल और घर तोड़े है।

इस फोटो में आप जो बच्चा देख रहे है इसका नाम सेराफिम है। जो अपने पिता के शव के पास खड़ा है जो यूक्रेन की आर्मी में कैप्‍टन रहे।

मासूम बच्चा यूक्रेन से मेदका बॉर्डर पार कर पोलैंड में खड़ा है। जहां रिफ्यूजी के लिए बने 'क्‍लोथ डोनेशन प्‍वाइंट' पर अपने खिलौने तलाश रहा था।

ये फोटो 27 फरवरी का है जब गोलीबारी हुई थी। इस दौरान पैरामेडिकल स्‍टाफ एक घायल बच्ची को CPR से बचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर ये सब देख एक महिला की चीख निकल पड़ी।

मारियुपोल के आवासीय इलाके में जब गोलाबारी हुई तो एक बच्ची घायल हो गई लाख कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी।

रूसी रॉकेट के हमले में इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। इस दौरान लोगों ने अपनी खून-पसीने की मेहनत से बनाए घर को उजड़ते देखा है।

यह तस्वीर आपकी आंखो को नम कर देगी। ये महिला एयरस्‍ट्राइक होने के बाद खारकिव में अपार्टमेंट के बाहर खड़ी हुई नजर आई।

यह तस्वीर प्यार और जंग की है। एक ओर सैनिक अपने देश को बचाने के लिए जा रहा है तो वहीं डर भी है की वो वापस आएगा या नहीं।

बिना कहे ये तस्वीर सब बोल रही है।

अपने देश को बचाने के लिए खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जांग के मैदान में उतरे।