विवादों में घिरी वेब सीरीज “आश्रम”, करणी सेना ने लगाई रोक की मांग

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों वेब सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। लेकिन अब इस सीजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, उनकी इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। साथ ही फैंस इस वेब सीरीज से खूब नजर भी है। जिसकी वजह से इस सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही हैं। अभी हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धूम मची हुई है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं कई इससे नाराज भी नजर आए रहे हैं। ये वेब सीरीज आश्रम 2 विवादों में घिरती भी नजर आ रही है। दरअसल, वेबसीरीज आश्रम को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जाहिर की है और प्रकाश झा के नाम लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही इसे बैन करने की मांग भी की है। उन्होंने इस पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। आपको बता दे, ये 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है। और इससे पहले ही ये विवादों का शिकार हुई है। कई लोग इसे ट्रोल कर रहे है तो कई इसपर आरोप लगाने में लगे हुए है।

साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रकाश झा को अरेस्ट करने की मांग उठ चुकी है। वहीं करणी सेना इसको रोक लगाने को लेकर अब प्रदर्शन की भी तैयारी में जुट गई है। दरअसल, आश्रम 2 पर रोक लगाने की मांग महाराष्ट्र की करणी सेना द्वारा की गई है। वेबसीरीज के ट्रेलर ने बड़े पैमाने पर हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। ट्रेलर में जो किरदार हैं, वह किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि, हिंदू संस्कृति, परंपराओं, रिवाजों को गलत ढंग से पेश किया गया है। अब देखना होगा की लोगों की नाराजगी देखकर इस सीरीज के मेकर्स इस पर क्या सफाई जारी करेंगे।

गौरतलब है कि बॉबी देओल की इस वेब सीरीज आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाया है। वहीं दूसर सीजन पहले सीजन से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। ये सीरीज 11 नवंबर 2020 को मल्टीप्लेक्स पर मुफ्त स्ट्रीमिंग होने वाली हैं। लेकिन इस वेब सीरीज में कई ऐसे बाबा और धर्म गुरु हैं जो लोगों की भावनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं। सीधे तौर पर कहें तो आश्रम में आस्था, राजनीति और अपराध तीनों का गठजोड़ देखने को मिला है।