Site icon Ghamasan News

अगले कुछ घंटो में शीतलहर के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले कुछ घंटो में शीतलहर के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Alert : प्रदेश में फ़रवरी के माह में लगातार मौसम को लेकर बदलाव देखे जा रहे है। वहीं बेमौसम बारिश और प्रदेश के कई राज्यों में ओलावृष्टि की वजह से किसानों के साथ साथ सभी की समस्या बढ़ गई है। खासतौर पर किसानों को इस मौसम में होने वाली बारिश से भारी नुकसान झेला पड़ सकता है। बता दे कि यह समय फसलों का अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में अगर भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी तो, किसानों को काफी नुकसान होगा।

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और प्रदेशवासियों को इस मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि प्रदेश में कुछ दिन और बारिश होने के आसार है, जिसकी वजह से ठण्ड का प्रकोप भी लगातार जारी रहेगा। मौसम के बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है।

एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

बदलते मौसम के बीच आशंका जताई जा रही है कि, 19 फरवरी से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे कई राज्यों में बादल छाएंगे और साथ ही कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी के साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं नया पश्चिमी विभोक्ष सक्रीय होते ही प्रदेशभर में ठण्ड भी बढ़ती हुई दिखाई देगी साथ ही प्रदेशवासियों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है।

इन जगहों पर बदलेगा मौसम

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज से रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार है। साथ ही इन जिलों में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर -चंबल संभाग के जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं जिलों में बारिश होने की सम्भावना है।

 

 

Exit mobile version