Site icon Ghamasan News

प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, आंधी-तूफान की भी चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update

MP Weather Update : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय प्रभाव के कारण आसमान में बादल मंडरा रहे हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार को राज्य के लगभग 40 जिलों में आसमान में बादल घिरे रहेंगे और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज़ हवाएं भी चलेंगी, जिनकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। यह बदलाव लोगों को तपती गर्मी से राहत देने वाला होगा।

10 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन मध्य और दक्षिणी भागों में बादलों और हवाओं की सक्रियता बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 मई को फिर एक बार तेज़ हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका जताई गई है, जिसमें हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। हालांकि, 12 और 13 मई के बाद से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है। पारा करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है, जिससे एक बार फिर गर्मी लौटने के संकेत मिल रहे हैं।

 इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट (MP Weather Update)

शनिवार, 10 मई को प्रदेश के लगभग 40 जिलों में आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में हवाएं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में इसका असर रहेगा।

MP Weather : अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

एक साथ सक्रिय हैं कई सिस्टम

राज्य के मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवात और द्रोणिका की संयुक्त सक्रियता के कारण आया है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवात के साथ गुजरात से लेकर अरब सागर तक फैली द्रोणिका, और अफगानिस्तान व ईरान के पास बने दो अन्य विक्षोभ प्रदेश में लगातार नमी खींच रहे हैं। इससे मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और आंधी का सिलसिला बना रहेगा।

Exit mobile version