Site icon Ghamasan News

प्रदेश के इन 7 जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

MP Weather

MP Weather : मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी अभी भी अपने चरम पर बनी हुई है। खासतौर पर शिवपुरी और गुना सबसे ज्यादा तप रहे हैं। शिवपुरी में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो कि हीटवेव की स्थिति को दर्शाता है।

मौसम विभाग की मानें तो 21 अप्रैल से तापमान में और तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है, जो कि 25 अप्रैल तक 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज (MP Weather)

जम्मू-कश्मीर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर और मध्य भारत के मौसम पर साफ नजर आ रहा है। गर्मी के कुछ दिनों बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है और बादलों के साथ आंधी जैसे हालात बनने लगे हैं। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, रीवा, इंदौर, नर्मदापुरम और सागर में बारिश (Rain) और आंधी की संभावना जताई गई है।

गर्मी में अचानक नरमी आने के पीछे ये मौसमीय कारण 

Exit mobile version