Weather Update: बदलते मौसम के बीच ‘Mocha’ तूफान से दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : बदलते मौसम के बीच दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में मोचा तूफ़ान आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं भारत के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शाम को मौसम में नमी 31 प्रतिशत रही। साथ ही दिल्ली में मंगलवार की सुबह ठंडक भरी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

IMD Rainfall alert from Bihar to Haryana Punjab Rajasthan himachal pradesh and uttrakhand - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi - Rain Alert:

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन में दिल्ली में पारा 40 के पार जा सकता है। वहीं, 11 मई के बाद तूफान मोका के कारण दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। तूफान मोका आज दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे क्षेत्र में आज चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।

गौरतलब है कि कल से देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बरसात होने से लोगों को गर्म लू के लपटों से काफी ज्यादा सुकून मिला है, जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है। अब कई राज्यों में साइक्लोन तूफान मोचा का संकट बना हुआ है, जिससे काफी ज्यादा सतर्कता बरतने की राय दी गई है। पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ इलाकों में देर रात्रि बरसात होने से टेंपरेचर काफी नीचे लुढ़क गया, जहां गर्मी से भी राहत मिली।

Weather Alert:अगले कुछ घंटों में दिल्‍ली समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट | Weather Alert: In next few hours, there will be heavy rains in these

दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम आए दिन खराब चल रहा है, जिससे कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने से लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। विभिन्न विभिन्न स्थानों पर सड़कों और बाजारों में पानी भरने से एकांत पसरा हुआ है। इस दौरान भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आंधी के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।