देश के उत्तरी इलाके में बर्फबारी जारी है। जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से लोग परेशान हो गए है। भारी बर्फ बर्फबारी चलते गांदेरबल में एक हफ्ते से बिजली गुल है। बर्फबारी के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है जिसके कारण लोग अपने घरो के अंदर कैद हो गए है।
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है , राजस्थान के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के अधितर इलाके में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हलकी बारिश दर्ज हुई है।
Very heavy rainfall has been reported at Atiramapattinam (13.5cm) of Tamil Nadu. Heavy rainfall reported over Ariyalur, Nagapattinam and Karaikal during 0830 hrs of 11th Jan to 0530 hrs today: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) January 12, 2021
बीते दिन सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था साथ ही इसमें गिरावट होने की आशंका बनी हुई है। वहीं उत्तरी इलाके में हो रही बर्फबारी के चलते पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश में भी कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है।