भोपाल, पचमढ़ी समेत अन्य जिलों के मौसम में गिरावट, कल हलकी बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Abhishek singh
Published on:

मध्य प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है, साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। कल से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। राजधानी भोपाल, पचमढ़ी और अन्य जिलों में तापमान में गिरावट आ चुकी है। एक दिन पहले ही भोपाल का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था, लेकिन शनिवार-रविवार की रात को भोपाल का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में प्रदेश का सबसे कम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन वजहों से होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर से मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। इससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा उज्जैन और ग्वालियर संभाग भी प्रभावित होंगे। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के सक्रिय होने के कारण होगी। रविवार सुबह ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा, जबकि भोपाल में धुंध रही। हालांकि, दिन में धूप भी निकली। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 23 दिसंबर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में होगी। इस दौरान दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद सर्दी फिर से तेज हो जाएगी।

जनवरी से पहले दिसंबर में ही बढ़ेगी ठंड

इस सीजन में दिसंबर महीने ने ठंड के मामले में नए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरे प्रदेश में दिसंबर, जनवरी से भी ज्यादा ठंडा रहा। भोपाल और अन्य कई शहरों में ठंड ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। शीतलहर पिछले 9 दिनों से लगातार चल रही है। भोपाल में दिसंबर की ठंड ने 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। वहीं, भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं।