Weather News: केदारनाथ मंदिर ने ओढ़ी बर्फ की चादर, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

Akanksha
Published on:

Weather News: ठंड का मौसम शुरू हो गया है जिसके चलते अब कई इलाको में भारी बर्फ़बारी हो रही है तो कई क्षेत्रों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। वहीं एक ओर जहां चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट पर बना हुआ है। साथ ही स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से पश्चिमी हिमायल को प्रभावित कर सकता है। साथ ही निचले स्तरों में कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

वहीं दूसरी ओर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र महाराष्ट्र तट से दूर पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में आज (सोमवार) हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही बता दें कि, उत्तराखंड में बर्फबारी से केदारनाथ मंदिर बर्फ की चादर से ढंक गया है।

इन राज्यों में हुई बर्फबारी

आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। गौरतलब है कि, भारी बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही केदारनाथ मंदिर बर्फ की मोटी चादर से ढंक गया है। बद्रीनाथ के साथ यमुनोत्री, गंगोत्री और औली में भी बर्फबारी हुई। आईएमडी के अनुसार हिमाचल के मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई जिसकी वजह से पारा शून्य के नीचे चला गया है। कश्मीर के मैदानी इलाकों में दो से तीन इंच जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर छह से सात इंच तक बर्फबारी हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश की आशंका

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में आज (मंगलवार) हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, रोहतक, भिवानी, हस्तिनापुर,चांदपुर, मेरठ और अमरोहा में बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण असम, मेघायल, मणिपुर और मिजोरम में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना जताई है।