इन दिनों मौसम अपनी करवट लगातार बदलता जा रहा है. आने वाले 5 दिनों तक चलने वाली लू में विराम देखने को मिलेगा। वहीं बिहार की अगर बात करें तो यहां का मौसम काफी रंगीन नजर आ रहा है बारिश के चलते मौसम ठंडा और खुशनुमा बना हुआ है। पूर्वी यूपी में भी थोड़े-थोड़े समय में बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को भी राहत मिल रही है। दिल्ली के वासी काफी समय से दिल्ली में मानसून के आगमन का इंतजार कर रहे थे। बीते दो दिनों में हुई यहां पर हल्की बारिश ने इनके इंतजार को खत्म कर राहत की सांस दी है।
शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 5 दिन तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई है। इसके पहले भी आईएमडी ने 1 से 2 जुलाई को लू चलने का अलर्ट भी जारी किया था और बाद में लू के असर को कम भी बताया था ठीक मौसम का व्यवहार भी इसी तरह देखने को मिला। वहीं शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के आस-पास के हिस्सों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली। जिस कारण लोगों को लू से राहत मिली है।