UP-बिहार में बिजली गिरने से 107 की मौत, अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट

Akanksha
Published on:
lightening bihar

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून अपने तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया है। वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते बिजली गिरने से यहां 107 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में बिहार के 38 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इधर, असम में ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। यहां बाढ़ के कहर से 100 से ज्यादा गांवों के लोग परेशान हैं और करीब 40 हजार लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं।

भारत मौसम विभाग ने गुरुवार को यहां मॉनसून पहुंचने की घोषणा की और कहा कि मॉनसून अब आगे राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्से, हिमाचल प्रदेश, पूरी दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्से और पंजाब के ज्यादातर हिस्से तक पहुंच चुका है।

वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक मॉनसून दिल्ली तक पहुंच चुका है लेकिन बारिश ज्यादा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को कहीं-कहीं हलकी बारिश होगी। वहीं 27 और 28 जून को शुष्क मौसम बना रहेगा। हालांकि इस साल दिल्ली में मॉनसून सामान्य रहेगा।