मौसम ने फिर ली करवट, राजधानी में बारिश के साथ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी

Ayushi
Published on:

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है. इस बदले हुए मौसम का असर राजधानी में भी देखा जा सकता है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद जबरदस्त शीतलहर चल रही है. इसका असर पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखा जा सकता है.

राजस्थान के माउंड आबू के साथ ही गुजरात के पोरबंदर में 3.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ भी इस वक़्त बर्फ़बारी से ढके हुए है. इसके अलावा मौसम विभाग ने भी पूरे हिमालय क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के 5 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में भी अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. इस वक़्त दिल्ली में लोगों को कोहरे के साथ बारिश का कहर भी झेलना पड़ रहा है.

उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का कहर जारी है. राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कहीं जबरदस्त ओले पड़ रहे हैं तो कहीं इतना कोहरा छाया है कि सामने की इमारत धुंध में गायब हो गई.