‘हम एक झटके में भारत से गरीबी मिटा देंगे’ चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी, युवा, महिलाओं और किसानों से भी किए बड़े वादे

Share on:

देश में हर तरफ चुनाव की चर्चा है। इसी दौरान आज गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी राजस्थान दौरे पर है। आज उन्होंने राजस्थान के अनूपगढ़ में जान सभा को संबोधित किया है। राहुल ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है, चुनाव जीतने के बाद हम गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि लोग कहते हैं कि इससे जनता की आदत बिगड़ जाएगी, लेकिन क्या कोई मुझे बता सकता है कि जब मोदी अमीरों का पैसा माफ करते हैं, तो क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ती है? मेरे मन में 16 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा है, मैं उसे देखकर आगे बढ़ रहा हूं। राहुल गांधी की यह राजस्थान में पहली चुनावी यात्रा है।

‘महिलाओं न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करेंगे’

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 20-25 लोगों की मदद के लिए 30 लाख सरकारी पद खाली रखे। हम लोगों को 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों में ठेकेदारी प्रथा बंद हो जायेगी। सरकारी संस्थानों में काम करने वालों को स्थाई नौकरी दी जाएगी। हमारी सरकार आएगी तो हम किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करेंगे। अगर नरेंद्र मोदी कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस फिर किसानों का कर्ज माफ करके दिखाएगी।

‘हम एक झटके में भारत से गरीबी मिटा देंगे’

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार की हर महिला के बैंक खाते में साल में एक लाख रुपये जमा करेगी। जब तक आप गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाते तब तक सरकार आपको हर महीने 8500 रुपये देगी। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं तो आपके बैंक खाते में हर महीने 8500 रुपये आते रहेंगे। हम एक झटके में भारत से गरीबी मिटा देंगे।