हमें सरकार से न्याय नहीं मिल रहा…इंदौर में आदिवासी युवकों के साथ हुई पिटाई के बाद बोले पिता

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आदिवासियों पर लगातार अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा जा रहा था कि एक भाजपा नेता आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा है। उसके बाद से आरोपी पर कई बड़े एक्शन लिए गए हैं। पीड़ित दशमत रावत पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी प्रवेश शुक्ल के घर को भी शिवराज सरकार ने बुलडोजर ने गिरा दिया है और उस पर NSA भी लगाया गया है।

इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी समुदाय से आने वाले पीड़ित दशमत रावत को सीएम हाउस बुलाकर उसके पैर धोकर उससे माफी भी मांगी थी। इतना सब घटनाक्रम होने के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर के राऊ में दो आदिवासी युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ बेरहमी से पिटाई की गई।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो आदिवासी युवकों को एक युवक जमकर पीट रहा है और वीडियो में युवक गाली गलौज भी देता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद से ही पूरे मध्यप्रदेश में हलचल शुरू हो गई है। आरोपी युवक ने पाइप से दोनों भाइयों को बड़ी बेरहमी से पीटा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। युवकों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इन सबके बाद अब पीड़ित युवक का भी बयान सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि डर की वजह से उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। वही उसके पिता ने कहा कि हमें सरकार से न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित युवक ने कहा कि वो इस मारपीट के बाद काफी डर गया था। इसलिए पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं करवाया।