घर घर पहुंचेगा पानी ,सबको मिलेगा मकान का मालिकाना हक : गोविंद सिंह राजपूत

Share on:

भोपाल। जल जीवन मिशन योजना के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नल जल योजना का शुभारंभ करते हुए ग्राम वासियों को एक करोड़ 5 लाख की सौगात दी है। श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों से कहा कि ग्राम बरोदा में पानी की समस्या शुरू से ही है। समय-समय पर मेरे द्वारा ग्रामवासियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है लेकिन इस बार पानी की समस्या हमेशा को समाप्त करने के लिए एक करोड़ 5 लाख से गांव में बड़ी टंकी का निर्माण कर घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि ग्रामवासियों को पानी के लिए ना भटकना पड़े । अभी तक लोग गांव में कुएं, कुछ हैंडपंपों के भरोसे पानी की पूरी व्यवस्था थी जिसके कारण लोग परेशान थे लेकिन इस योजना से घर-घर पानी पहुंचेगा।

आपके मकान पर आपका हक :

श्री राजपूत ने बरोदा ग्राम में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक मिलेगा। अभी तक जो लोग जहां रह रहे हैं, उस जमीन का उनके पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं है जिस पर वह शासकीय योजना का लाभ ले सके लेकिन अब जल्द ही सभी को उनके मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा ताकि उनके पास सारे दस्तावेज हो और वह शासकीय योजनाओं का लाभ ले सके।

बरोदा में खुलेगी हाई सेकेंडरी स्कूल :

कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों तथा स्कूल के शिक्षकों द्वारा राजस्व एवं परिवहन मंत्री के सामने हाई सेकेंडरी स्कूल खोले जाने की मांग रखी गई थी जिस पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि बरोदा ग्राम में हाई सेकेंडरी स्कूल खोली जाएगी। फिलहाल अभी पूरे प्रदेश में नए स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं लेकिन जब भी यह स्कूल खोले जाएंगे तो पहली स्कूल बरोदा ग्राम में खोली जाएगी जिस पर ग्रामीणों ने श्री राजपूत का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया।

वैक्सीन ही है कोरोना का एकमात्र हल :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील करते हुए वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया है उन्होंने कहा है कि वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है जिससे हम कोरोना को हरा सकते हैं किसी के बहकावे में ना आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि आप सुरक्षित रहें और आपका परिवार सुरक्षित रह सके कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें मास्क लगाएं समय-समय पर हाथ धोए तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे।

विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी :

श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम बरोदा हमेशा मेरी प्राथमिकता में रहा है। यहां के लोगों का प्रेम और आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा है। मेरे द्वारा भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास किया गया है कि गांव वासियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। गांव में सीसी रोड, नाली निर्माण, स्कूल की बाउंड्री निर्माण से लेकर हर छोटे-बड़े कामों के लिए मेरे द्वारा प्रयास किए गए हैं और हमेशा जो भी ग्रामवासियों की आवश्यकता होगी उनको पूर्ण किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता साहब से ने कहा कि जिस गति से श्री राजपूत राजनीति में बड़े हैं उससे दुगनी गति से क्षेत्र में विकास कार्य होते आए हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बद्री सिग दयाराम सलैया, सूरज सिंह, रघुवीर सिंह ,घनश्याम सलैया, पप्पू जैन ,बद्री बदरिया, भैया राम, पंडित कमलेश पिपरिया, हरदास बरोदा ,विजय सिंह ठाकुर, हफीज खान ,रामजी नामदेव, जगत सिंह हीनोद, संजय सेन सागर, ओंकार तिवारी, पप्पू पटेल, बलराम सलैया, अनिल दिक्षित, बृजेंद्र विश्वकर्मा, पंडित विजय शंकर, राजकुमार हिनोद, सहित तहसीलदार, स्कूल के शिक्षक गण क्षेत्रवासी मौजूद रहे।