नर्मदा और यशवंत सागर की पाइप लाइनों में सुधार के चलते शहर में आज पानी का संकट बना हुआ है। ऐसे में सुबह से पानी के लिए लोग यहां-वहां भटकते रहे। इसके अलावा शहरवासी चार दिन से संकट झेल रहे हैं। वहीं नगर निगम एक-दो दिन में संकट से उभरने का दावा कर रहा है। लेकिन अभी तक हालात नहीं सुधर पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में कुछ देर के लिए पानी सप्लाई हुआ लेकिन आज फिर से नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी रिंग रोड के खजराना चौराहे के पास नर्मदा तृतीय चरण की पाइप लाइन पर ईएमएफ लगाने का काम चल रहा है। इस वजह से पूर्वी रिंग रोड़ की टंकियों में पानी की गणना आसानी से की जा सकेगी। ऐसे में नानक नगर, स्कीम नंबर 94, शिव नगर, महावीर नगर, स्कीम 140 और खजराना की टंकियां खाली रहीं। जिन इलाकों में इन टंकियों से पानी सप्लाय होता था वहां आज दिक्कत बनी रही है।
बता दे, यशवंत सागर पंपिंग मेन में लीकेज के चलते सुधार काम चल रहा है। इसके चलते किला मैदान, पल्हर नगर, संगम नगर की टंकियां नहीं भर सकीं। इसके चलते नीलकंठ कालोनी, राधा नगर, संगम नगर सहित कई इलाकों में पानी की किल्लत बनी रही। इन इलाकों में बुधवार को नल नहीं आए।
जानकारी के मुताबिक, पानी की किल्लत के चलते शहरवासी बुधवार सुबह से ही बर्तन लिए सड़कों पर नजर आए। जिन इलाकों में पानी सप्लाय नहीं हुआ वहां बोरिंगों पर खासी भीड़ नजर आई। लोगों का कहना है कि कुछ इलाकों में पानी की किल्लत स्थाई समस्या बन गई है। बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम कुछ नहीं कर रहा।