मंत्री सिलावट ने दिए हाई लेवल कमेटी बनाने के निर्देश

Share on:

भोपाल : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने जन-प्रतिनिधियों की मांग पर सिंचाई के लिए योजना बनाने और उपलब्ध संसाधनों से बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए ग्वालियर जिले की घाटी गांव तहसील के आरोन पाटाई और हिम्मतगढ़ को पानी उपलब्ध कराने की मांग पर निर्देश दिए हैं। प्रमुख अभियंता को हाई लेबल कमेटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

राज्य सभा सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर आरोन पाटई और हिम्मतगढ़ क्षेत्र में सिंचाई योजना को लेकर जनप्रतिनिधि, किसानों तथा स्वयंसेवी संगठनों का प्रतिनिधिमंडल, जनसेवक श्री मोहन सिंह राठौड़ और पूर्व मंत्री इमरती देवी के नेतृत्व में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट से मिला और मांग पत्र सौपा और घाटी गांव तहसील के आरोन पाटाई और हिम्मतगढ़ क्षेत्र की पानी की समस्या से भी अवगत कराया।

कई वर्षो से क्षेत्र के लोगो की मांग है की क्षेत्र के तालाबों का गहरीकरण कर आस-पास के जल स्त्रोत से पानी उपलब्ध कराया जाए। मंत्री श्री सिलावट द्वारा जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर हाई लेवल कमेटी का गठन करने के निर्देश तत्काल विभाग के प्रमुख अभियंता श्री डाबर को दिए। उपरोक्त कमेटी 15 दिन में क्षेत्र के सिंचाई व्यवस्था के लिए ककैटा डैम अथवा हरसी डैम से सिंचाई की संभावना और दोनों ही क्षेत्रों का संपूर्ण असिंचित क्षेत्र सिंचित हो सके तालाब भरे जा सके इस दिशा में शीघ्र सर्वे रिपोर्ट देगी।