आज से शुरू “MP के स्विटजरलैंड” में जल महोत्सव, इन एडवेंचर्स का ले सकेंगे मजा

Share on:

एमपी के स्विटजरलैंड कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू पर आज से जल महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। इसका शुभारंभ खुद सीएम शिवराज ने कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कल यानी शनिवार के दिन दोपहर 3.20 बजे खंडवा जिले के हनुंतिया टापू पहुंच कर इसकी शुरुआत की है। वह यहां पर करीब 2 घंटे तक रुके थे। आज से शुरू हो रहा ये जल महोत्सव 2 माह तक चलेगा।

जानकारी के मुताबिक, हनुवंतिया जल महोत्सव के चलते लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। यहां पर्यटक खूब एडवेंचर कर सकते हैं। यहां पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैंपिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वाचिंग आदि सभी एडवेंचर उपलब्ध है।

Must Read : Indore News : रात 11 बजे तक मना पंच का जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

बता दे, जल महोत्सव आज से शुरू होकर 20 जनवरी 2022 तक पूरे दो माह चलेगा। ऐसे में सरकार इंदौर से हनुवंतिया तक हर दिन बसों का संचालन करेगी। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में हनुंतिया के इस जल महोत्सव का आनंद ले सकेंगे। ये जल महोत्सव बेहद खास है। इस साल इसका छठे संस्करण की शुरुआत हो रही है। इस महोत्सव में कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जन-जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं के अनुभव के लिए आदर्श मंच बनाने की कोशिश की जा रही है।