प्रपोजल रिजेक्ट होने पर इस कदर बौखलाया युवक, लड़की का किया बुरा हाल, देखें वीडियो

bhawna_ghamasan
Published on:

महाराष्ट्र के पुणे से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अपनी महिला मित्र पर हंसिए से बाहर कर दिया। आरोपी ने तब आपा खो दिया, जब लड़की ने उसके प्यार के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया। इस चौका देने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। घटना होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुणे के एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी महिला मित्र पर हंसिए से हमला कर दिया। क्योंकि उसने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। घटना महाराष्ट्र के पुणे के सदाशिव पेठ इलाके की बताई जा रही है। पीड़िता और आरोपी दोनों महाराष्ट्र लोकसभा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

 

पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसका दोस्त था पीड़िता ने कहा आरोपी मेरा दोस्त था। ‘मैंने उसके साथ रिश्ते में रहने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तभी से उसने मुझे धमकाना शुरू कर दिया था’। वह फोन करता था वह मेरे कॉलेज के बाहर मुझे पीटता था और मेरा पीछा करता था। क्योंकि मैंने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

अपनी बात को विस्तार में बताते हुए पीड़िता ने कहा मैंने उसके परिवार से भी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आज उसने मुझ पर दरांती से हमला कर दिया क्योंकि मैंने उसके परिवार को बता दिया था। मेरे हाथ पर चोट आई और सिर पर टांके लगे हैं। मैं कॉलेज जा रही थी तभी उसने मुझे 5 मिनट बात करने को कहा मैंने मना किया। इसलिए उसने मुझ पर हमला कर दिया लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की फिर भी वह मुझ पर हमला करने के लिए दौड़ा।

हमले के बाद पीड़िता जान बचाकर भागने लगी। आरोपी युवक को दरांती लेकर उसके पीछे भागते देख वहां मौजूद लेखपाल खिबगे ने हस्तक्षेप किया और लड़की की जान बचाई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।