1995 में जबकि पूरे देश में सिर्फ दूरदर्शन ही हुआ करता था उस समय कोई अन्य चैनल नहीं था तब इंदौर में पहली बार देवी अहिल्या के जीवन पर ये अहिल्या की कहानी है फिल्म का निर्माण किया गया था। माया टेलीफिल्म्स की निर्माता श्रीमती माया चौधरी इस फिल्म की प्रोड्यूसर थी तथा इस फिल्म का निर्देशन इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर द्वारा किया गया था ।
इस फिल्म का प्रसारण उस दौरान भोपाल दूरदर्शन पर हुआ जो एक महत्वपूर्ण घटना थी देवी अहिल्या पर बनी इस पहली फिल्म को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और बाद में इसका प्रसारण दिल्ली में भी किया गया। इस फिल्म में महेश्वर में देवी अहिल्या के किले से लेकर उनके राजवाड़े तक के दृश्य फिल्माए गए हैं और नर्मदा नदी का सुंदर चित्रांकन भी हुआ है फिल्म में देवी अहिल्या पर दो गीत भी रखे गए थे ।
इस फिल्म को बाद में यूट्यूब पर अपलोड किया गया जिसे अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है ।आज देवी अहिल्या के जन्मोत्सव के अवसर पर आप भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं नीचे दी गई लिंक से इस फिल्म तक पहुंच सकते हैं